Doon online: हरिद्वार रोड स्थित उत्तराखंड रोडवेज के क्षेत्रीय वर्कशॉप में देर रात भीषण आग लग गई। आग वर्कशॉप में पड़े स्क्रैप में लगी, जिससे ऊंची-ऊंची लपटें आने लगी। आग देख कर कार्यालय में अफरा तफरी मच गई, तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, फायर ब्रिगेड की एक टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू कर दिया।
आग ज्यादा भीषण होने के कारण टीम को फायर स्टेशन से दूसरी टीम को भी बुलाना पड़ा। दो गाड़ियों से पहले आग बुझाने की कोशिश की गई। काफी देर तक आग नहीं बुझी तो दो और गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है, लेकिन यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग से लाखों के नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही हैl