उत्तराखंड:- अल्मोड़ा जिले के पवार मार्केट के एक घर के बरामदे में जिस रस्सी से बच्चा झूला झूल रहा था वही रस्सी उसकी मौत का फंदा बन गई।
झूला झूलते वक्त मासूम 8 वर्षीय बच्चे का संतुलन बिगड़ गया और बच्चा सीधे नीचे आ गिरा। जिस रस्सी के सहारे मासूम झूला झूल रहा था वही रस्सी मासूम के गले में फंदा बनकर फंस गई।
दम घुटने से बच्चा मदद के लिए चिल्ला भी नहीं पाया और उसके घर में किसी को यह भनक तक नहीं लगी कि बरामदे में ये अनहोनी घटना घट रही है।
मासूम ने कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया। हादसे का पता तब लगा जब उसका 10 वर्ष का बड़ा भाई बरामदे में आया और उसने अपने छोटे भाई को रस्सी के सहारे लटकते हुए देखा।
आनन-फानन में मासूम को अस्पताल ले जाया गया मगर उससे पहले ही मासूम दम तोड़ चुका था। घटना के बाद से ही परिजनों के बीच में कोहराम मचा हुआ है।
मामला अल्मोड़ा जिले के मोहल्ला राजपुरा के पवार मार्केट का बताया जा रहा है। यहां पर एक फेरी व्यवसाई शकील अहमद अपने परिवार के साथ रहते हैं। शकील अहमद बाजार में फेरी लगाते हैं और अपना घर चलाते हैं।

Join Whatsapp group for quick updates