उत्तराखंड:- उत्तराखंड में ठंड ने बीते गुरुवार को पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में 17 दिसंबर को 10 सालों के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान सबसे कम रहा।
उत्तराखंड के सभी जिलों के अंदर कड़ाके की ठंड पड़ रही रही है और लोगों के ऊपर ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है।
जहां उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के अधिकतम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी दिखाई दे रही है तो वहीं मैदानी जिलों में कड़ाके की ठंड के कारण लोगो को कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है।
केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है और बर्फबारी के कारण निचले क्षेत्रों में भीषण सर्दी पड़ रही है। 6 फीट से अधिक तक की बर्फ धाम में जम चुकी है।इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि धाम में किस हद तक बर्फबारी हो रही है।
अधिक बर्फबारी के कारण नवंबर माह में धाम के अंदर चलने वाले सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्यों को स्थगित कर दिया गया है। आप भी जानकर अचंभित रह जाएंगे कि इन दिनों धाम का तापमान –7 डिग्री से भी नीचे है।