बीते कुछ दिनों पहले उत्तराखंड में फिल्म निर्माण के लिए नई नीति बनी थी, जिसके अनुसार उत्तराखंड में फिल्म निर्माण करना अब बहुत आसान है। नई नीति के अनुसार फिल्म निर्माता उत्तराखंड में केवल 1 दिन में भी फिल्म निर्माण के लिए ऑनलाइन अनुमति ले सकते हैं। फिल्म निर्माण के लिए उत्तराखंड मे अनुमति देने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा अब और सरल हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को करण राजदान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के दौरान इच्छा जताई कि ‘ हिंदुत्व’ फिल्म की 90% शूटिंग उत्तराखंड में ही होगी। इस फिल्म के निर्देशक व लेखक करण राजदान ही हैं। करण राजदान ने एक डॉक्यूमेंट्री शिवतंत्र की शूटिंग भी उत्तराखंड में ही करने की इच्छा जताई है।