नई दिल्ली:- ई-कॉमर्स साइट Amazon ने क्रिसमस के मौके पर अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए ‘Christmas Storefront’ को लॉन्च करने की घोषणा की है।
इस स्टोर को क्रिसमस डेकोर, गिफ्ट सेट्स, पार्टी सामान, स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, अमेजन डिवाइस, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, उपभोक्ता सामान, एक्सेसरीज आदि।
तमाम कैटेगरी से विशेषरूप से तैयार उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला को आकर्षक डील्स और ऑफर्स के साथ पेश किया गया है। जहां यूजर्स 70 प्रतिशत तक के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
Amazon.in पर विशेषरूप से तैयार ‘Christmas Storefront’ को उपभोक्ताओं के लिए अपने घर पर रहकर ही उनकी सभी उपहार जरूरतों को पूरा करने के लिए एक One-Stop Shop के तौर पर डिजाइन किया गया है।
उपभोक्ता बड़े ब्रांड्स जैसे फॉरेस्ट एसेंसियशल्स (Forest Essentials), यूबेला (Youbella), काल्विन लेन (Calvin Klein), मैबलीन (Maybelline), कैडबरी (Cadbury), फैबल (Fabelle), हारशीज (Hersheys), वनप्लस (OnePlus), एमआई (Mi), सैमसंग (Samsung), अमेजफिट (Amazfit), एलजी (LG), आईएफबी (IFB), एचपी (HP), लेनोवो (Lenovo), डेल (Dell), यूएस पोलो (US Polo), बाटा (Bata) आदि से जमकर खरीदारी कर सकते हैं।
यहां हम कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें उपभोक्ता Amazon.in के ‘Christmas Storefront’ पर विक्रेताओं की ओर से ऑफर्स और डील्स के साथ खरीद सकते हैं।