रुड़की:- रुड़की में तंत्र-मंत्र से बर्बाद करने के शक में ही दो युवकों ने नमाज पढ़कर लौट रहे एक वृद्ध को गोली मारी थी, जिसकी सोमवार की रात ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई।
युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जिसे गोली मारी, वह तांत्रिक था और उन्हें पक्का यकीन हो गया था कि तांत्रिक ने उन्हें बर्बाद करने के लिए तंत्र-मंत्र किया हुआ है।
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त दो बाइकें, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है।
पुलिस ने इरफान गोली कांड में परिजनों से गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि वह तांत्रिक का काम करता है। इसके बाद पुलिस इसी तरफ काम करने लगी। पुलिस का शक सही निकला और पुलिस ने राहुल और विशाल को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों ने पुलिस के सामने सारी सच्चाई उगल दी।
SP देहात एसके सिंह ने बताया कि राहुल और विशाल ने बताया कि इरफान ने लड़की को वशीकरण के लिए उन्हें मिट्टी दी थी। बताया था कि लड़की जिस रास्ते से जाती है, उस रास्ते में यह मिट्टी एक सप्ताह तक फेंकनी है।
इसके बाद लड़की उनकी तरफ आकर्षित होने लगेगी। इसके बाद लड़की पूरी तरह से उनके वशीकरण में आ जाएगी। साथ ही उसने दोनों को ताबीज भी दिया था।
तंत्र-मंत्र के चक्कर में राहुल और विशाल पूरी तरह डूब चुके थे। इस बीच राहुल ने 2 साल तक तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ने के बाद अपनी 12 बीघा जमीन भी बेच डाली। विशाल की गांव में ही दुकान है, उसने भी दुकान का पैसा तंत्र-मंत्र के चक्कर में बर्बाद कर दिया है।
SP देहात ने बताया कि राहुल ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता ने मौत से पहले बताया था कि उसे इरफान खींच रहा है, इसके बाद दोनों का शक और गहरा गया था।