ऋषिकेश:- कोतवाली पुलिस ने छह मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।
उसका दूसरा साथी फरार है। बरामद की गईं 6 बाइकों में से 3 बाइकें शहर के विभिन्न स्थानों से ही चोरी की गई हैं। इनकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है। इसके अलावा 3 अन्य बाइकें कहां से चोरी की गई हैं, इसका पता लगाया जा रहा है।
CCTV फुटेज और पुराने अपराधियों के सत्यापन से जानकारी मिली कि थाना रायवाला से नीतिश तोमर उर्फ निक्कू पुत्र कृष्णपाल, निवासी आजादनगर, थाना दौघट, बड़ौत (UP) हाल निवासी भट्टोंवाला श्यामपुर नाम का एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जेल गया है।
वर्तमान में वही अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल की चोरी कर रहा है। इस पर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नितीश की तलाश की।
बीते रविवार देर रात पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नितीश को बिना नंबर के दोपहिया वाहन के साथ ऋषिकेश की ओर आने पर मंशा देवी फाटक पर चेकिंग के दौरान रोका।
पूछताछ करने पर पता चला कि उसने शेष दोपहिया वाहन अपने साथी रोहित के साथ डिग्री कॉलेज के पास से चोरी किए थे। चोरी के अन्य 5 वाहन उन्होंने कहीं पर छिपाए हैं, जहां से पुलिस टीम को अन्य मोटरसाइकिल बरामद हुईं।
आरोपी का दूसरा साथी रोहित पुत्र सुखराम पाल, निवासी बड़ौत UP अभी भी फरार चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी नितीश उर्फ निक्कू के खिलाफ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली में लगभग 10 मुकदमे दर्ज हैं।