उत्तराखंड:- मामला नैनीताल जिले के बेतालघाट के रतौड़ा गांव का बताया जा रहा है, जहां बीते शुक्रवार की देर रात तकरीबन 2:30 बजे शंकर सिंह मेहरा के घर से 100 Meter दूर जागर लगा हुआ था जिस कारण वे सब लोग अन्य ग्रामीणों के साथ गए हुए थे।
वहीं शंकर मेहरा का 12 वर्षीय बेटा हिमांशु और 8 वर्षीय बेटा घर पर ही सो रहे थे। देर रात तकरीबन 2:30 बजे हिमांशु अपने घर से शौच के लिए बाहर निकला और तभी हिमांशु को दो बाबा पूर्ण गिरी और पूरन भारद्वाज ने अगवा कर लिया और वे बाबा बच्चे को नदी पार कर के हल्सौ गांव के एक मंदिर में ले गए।
उन्होंने रास्ते में ही बच्चे के कपड़े उतरवाकर उसको भगवा वस्त्र पहना दिए। वहीं इसी बीच घर पहुंचे परिजनों ने जब हिमांशु को वहां पर नहीं देखा तो अफरा-तफरी मच गई।
बिना देरी किए परिजनों ने तुरंत ही इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने भी बच्चे की खोजबीन की मगर काफी देर के बाद भी बच्चा नहीं मिला।
काफी मशक्कत के बाद परिजनों, ग्रामीणों एवं राजस्व पुलिस ने बच्चे को मंदिर से सकुशल बरामद किया और साथ ही दोनों बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वे दोनों बच्चे को हरियाणा ले जाने की ताक में थे, मगर इससे पहले ही राजस्व पुलिस ने अपनी चतुराई से दोनों बाबाओं को धर दबोचा और अपनी गिरफ्त में ले लिया।