उत्तराखंड:- मिठाइयों को अक्सर लोग प्रेम का जरिया मानते हैं। यह कहा जाता है कि मिठाईयों से संबंधों के अंदर भी खूब मिठास आ जाती है, मगर उत्तराखंड के बागेश्वर में यही मिठाई मारपीट का कारण बन गई।
महज रसगुल्ले के पीछे बागेश्वर में जबरदस्त लड़ाई हो गई और उसमें कई लोग गंभीर घायल हो गए। रसगुल्ले खाने के पीछे बीते शुक्रवार को बारात में बवाल मच गया।
बागेश्वर के गरुड़ में गई एक बारात में लोगों के बीच रसगुल्ले खाने के दौरान जमकर लड़ाई हो गई और लड़ाई में देखते ही देखते हिंसा का रूप धर लिया और इस मारपीट के दौरान कुल 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
कुछ घायलों को गंभीर चोटें भी लगी हैं जिसके बाद उनको जिला अस्पताल से अल्मोड़ा में रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में यह सब हुआ और छोटी सी बात का बतंगड़ बन गया।
शराब का सेवन करने के बाद ही बारातियों द्वारा विवाह में अराजकता फैलाई गई और एक दूसरे के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और देखते ही देखते एक छोटी सी बहस ने हिंसा का रूप ले लिया।
वहीं बैजनाथ थाने के प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिल पाई है और सभी घायलों का मेडिकल टेस्ट भी किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।