उत्तराखंड:- सितारगंज के मेसर्स तराई इंडस्ट्रीज एवं आरएस एग्रो इंडस्ट्रीज के खिलाफ खाद्य विभाग में शिकायत की गई थी।
इसमें शिकायतकर्ता ने एक ही मालिकान, फर्म की भूमि पर चावल मिल स्थापित होने, दोनों चावल मिल एक ही परिसर में हाेने के बाद भी अलग-अलग दर्शाने।
फर्माें के मध्य अस्थायी रूप से टीन का पार्टिशन करने और इसके मध्य से आवाजाही गेट होने। साथ ही दोनों फर्म साझीदार फर्म होने जिसमें से भागीदार विनीता गोयल पत्नी सतीश गोयल का दोनों फर्मों का भागीदार होने की शिकायत हुई थी।
इसके बाद 3 दिसंबर को मिल का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही जिला विकास प्राधिकरण से मिल के मानक के बारे में जानकारी लेने के बाद तराई इंडस्ट्रीज की भूमि पाई गई।
जांच में आरएस एग्रो इंडस्ट्रीज स्थापित है वह मानक के विपरित पाया गया। इसके बाद आरएस एग्रो इंडस्ट्रीज को राजकीय धान के कुटाई के लिए अपात्र घोषित कर दिया गया है।
खाद्य नियंत्रक ललित मोहन रयाल ने बताया कि सितारगंज के RS एग्रो इंडस्ट्रीज को राजकीय धान कुटाई के लिए हायर किया गया था।
लेकिन जांच के दौरान मानकों के विपरित पाए जाने पर उसे अपात्र घोषित करने के साथ ही ब्लैकलिस्टेड कर दिया है। साथ ही धान की रिकवरी के लिए वरिष्ठ विपणन अधिकारी को पत्र भेज दिया गया है।

Join Whatsapp group for quick updates