नई दिल्ली:- Boat India ने अपनी नई स्मार्टवॉच Boat Watch Enigma भारत में लॉन्च कर दी है। इस स्मार्टवॉच में SpO2 सेंसर दिया गया है, जो ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा को मापने के साथ-साथ हार्ट रेट और स्लीप को ट्रैक करता है। इसके अलावा इस वॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन फीचर से लेकर अलार्म तक दिया गया है।
Boat Watch Enigma की कीमत 2,999 रुपये है। यह स्मार्टवॉच ग्राहकों के लिए केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस वॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और शॉपिंग वेबसाइट Amazon India से खरीदा जा सकता है।
Boat Watch Enigma स्मार्टवॉच में 1.54 इंच का Colour Display है, जो ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर से लैस है। इस वॉच में 12 से अधिक वॉच फेस के साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2 दिया गया है। इसके साथ ही वॉच में यूजर्स को meditation फीचर मिलेगा। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपने हार्ट रेट को नियंत्रित रख सकेंगे।
कंपनी नेBoat Watch Enigma स्मार्टवॉच में Find my Phone फीचर दिया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने फोन को खोज सकते हैं। इस वॉच में 8 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं, जिनमें रनिंग, वॉकिंग और क्लाइंबिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं।
इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टवॉच में 230mAh की Battery मिलेगी, जो डेली यूसेज में 10 दिन का बैटरी बैकअप और Power-Saving Mode में 30 दिन का बैटरी बैकअप देती है।