उत्तराखंड:- यशराज फिल्म्स के अपनी इस साल रिलीज होने वाली सारी फिल्मों की रिलीज डेट घोषित किए जाने के साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तैयार हो चुकी या करीब तैयार हो चुकी फिल्मों की रिलीज डेट होने की भगदड़ मच गई है।
हिंदी सिनेमा से थिएटरों में रौनक लौटने की जिस फिल्म से सबसे ज्यादा उम्मीद इसके ट्रेलर की रिलीज के बाद से जगी है, वह फिल्म है ‘रूही’।
निर्देशक हार्दिक मेहता की ये फिल्म 11 मार्च को रिलीज होने जा रही है। मार्च महीने में ही यशराज फिल्म्स की अरसे से अटकी पड़ी फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ भी रिलीज होगी।
अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर इस फिल्म के निर्देशक दिबाकर बनर्जी हैं और ये फिल्म 19 मार्च को रिलीज होगी। 23 अप्रैल को फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ रिलीज होने जा रही है।
वरुण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के अलाव सिद्धांत चतुर्वेदी भी अहम भूमिका में हैं। सिद्धांत की जोड़ी इस फिल्म में शर्वरी वाघ के साथ बनने जा रही है। शर्वरी को वेब सीरीज ‘द फॉरगॉटेन आर्मी’ में काफी तारीफें मिल चुकी हैं।
अप्रैल महीने की शुरूआत अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ से होने के आसार हैं। 2 अप्रैल को ये फिल्म रिलीज हो जाएगी। इसी दिन हॉलीवुड फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ भी रिलीज होनी है।
मई का महीने में सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ के नाम रहेगा। सलमान खान की ये फिल्म 12 मई को रिलीज होने जा रही है।
28 मई को रिलीज होने जा रही है अक्षय कुमार और वाणी कपूर की फिल्म ‘बेल बॉटम’। निर्देशक रामजी तिवारी की इस फिल्म में लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी मुख्य किरदार निभाती दिखेंगी।