रुद्रप्रयाग जिले के विकासखंड जखोली के ( पान्जणा गांव ) मे पत्थर के नीचे दबने से हुई दो ग्रामीण मजदूरों की दर्दनाक मौत , प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड के पान्जणा गांव के ग्रामीण गांव के पास के जंगल में निर्माण कार्य के लिए पत्थर निकाल रहे थे , अचानक ही एक बड़ा पत्थर नीचे गिर गया और पत्थर की चपेट में गोपाल सिंह पवार पुत्र बचन सिंह पवार 40 वर्ष और गुमान सिंह गुसाईं पुत्र कुंदन सिंह गुसाईं 48 वर्ष आ गए , जिस कारण दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य व्यक्ति को मामूली चोट आई है , जानकारी के अनुसार गोपाल सिंह पवार अपने पीछे पत्नी 3 लड़कियां और 1 लड़के को छोड़ गए हैं और गुमान सिंह अपने पीछे 4 लड़कियां 1 लड़का और पत्नी को छोड़ गए हैं , दोनों व्यक्ति घर के अकेले कमाऊ सदस्य थे जिसके बाद दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है । इस दर्दनाक हादसे से हर कोई गमजदा है और कुदरत के ऐसे कहर को कोस रहे हैं । पुलिस ने मौके पर जाकर पंचायता नामा बनने के साथ ही आगे की कार्यवाही के लिए शवों को जिला अस्पताल ले आई हैं ।
