Doon online:सीमांत जिले में बाल विवाह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार को पिथौरागढ़ तहसील क्षेत्रांतर्गत राजस्व टीम ने एक और नाबालिग की शादी रुकवाई।
सोमवार को जिला मुख्यालय से सटे जाख पंत क्षेत्र से एक युवक की शादी कमलेश्वर क्षेत्र में तय थी। इससे पूर्व प्रशासन को 1098 नंबर पर युवती के नाबालिग होने की गोपनीय सूचना मिली। सूचना मिलते ही प्रभारी तहसीलदार पंकज चंदोला के नेतृत्व में राजस्व टीम नाबालिग युवती के घर पहुंची। इस दौरान युवती के शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर उसकी उम्र का सत्यापन किया गया। जिसमें युवती की उम्र 16 वर्ष निकली। राजस्व टीम ने नाबालिग के परिजनों से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा और युवती के बालिग होने के बाद ही उसकी शादी कराने की सलाह दी। इसके बाद दोनों पक्षों में सहमति बन गई और विवाह को रोक दिया गया। प्रभारी तहसीलदार चंदोला ने बताया कि यदि जबरन नाबालिग का विवाह किया गया तो बाल विवाह अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।