गढ़वाल:- टिहरी जिले में बीते शुक्रवार एक बस चालक की सूझबूझ से एक बड़ी सड़क दुर्घटना होने से बच गई। मगर चालक की सूझबूझ के चलते 14 सवारियों की जान बचाने के लिए उन्होंने हार्ट अटैक में भी पहले बस में लोगों की जान की फिक्र की और बस को सुरक्षित साइड में रोका।
DGMO यानी कि टिहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स कंपनी की एक बस हाल ही में बीते शुक्रवार को चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही थी और 36 वर्षीय विजय जोशी बस को चला रहे थे।
डीजीएमओ के अध्यक्ष बलवीर सिंह रौतेला ने बताया कि बस के अंदर 14 सवारियां सवार थीं। चंबा से तकरीबन 40 KM दूर पहाड़ के रास्ते पर एकाएक विजय जोशी के सीने में बहुत तेज दर्द होने लगा और सीने में तेज दर्द होने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई।
वहीं उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए सबसे पहले बस का ब्रेक लगाकर बस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और इसके बाद वह अपनी सीट पर ही बेहोश हो गए।
कंडक्टर की मदद से विजय जोशी को एम्स ऋषिकेश के लिए रवाना किया। AIIMS में वाहन चालक विजय जोशी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।
शनिवार को ऋषिकेश में डीजीएमओ मुख्यालय में चालक। विजय जोशी को श्रद्धांजलि दी गई PGMO के अध्यक्ष ने बताया कि बस चालक विजय जोशी ने मरते-मरते भी कई लोगों की जान बचाई है और उनका यह बलिदान सदैव याद किया जाएगा।
Join Whatsapp group for quick updates