उत्तराखंड:- हरिद्वार से ऋषिकेश घूमने आए पांच दोस्तों की कार वापसी में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो दोस्त सुरक्षित हैं।
उन्हें मामूली चोट लगी है। मौके से हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें आई हैं, जिन्हें देख आपका कलेजा कांप उठेगा। हादसा मंगलवार सुबह हुआ।
श्यामपुर बाइपास रोड पर मनसा देवी मंदिर के पास एक कार पेड़ से टकरा गई। कार में कुल पांच लोग सवार थे। कार में फ्रंट सीट पर सेफ्टी बैलून खुलने के कारण चालक और उसके बगल में बैठे युवक को मामूली चोट आई, जबकि पीछे की सीट पर बैठे तीनों युवकों की मौत हो गई।
चश्मदीदों ने बताया की गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल लोग दर्द से तड़प रहे थे।
पुलिस ने उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों की मौत हो गई। कार की पिछली सीट पर 25 वर्षीय अमित, 30 वर्षीय अवधेश पटेल और 24 वर्षीय सोनू बैठा था।
अमित और अवधेश की पहले ही मौत हो चुकी थी। जबकि सोनू को गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था। उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वहीं कार चला रहे 32 वर्षीय रमेश सिंह और 28 वर्षीय प्रशांत कुमार की जान कार में लगे सेफ्टी बैलून ने बचा ली। कार में सवार सभी युवक हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के रहने वाले थे।
घायल रमेश ने बताया कि वो अमूल कंपनी में जॉब करता है, जबकि अन्य 4 युवक CBRI रुड़की में प्रोजेक्ट असिस्टेंट के तौर पर कार्यरत थे।
पांचों दोस्त ऋषिकेश घूमने आए थे, लेकिन मौज-मस्ती से भरा ये सफर 3 दोस्तों के लिए जिंदगी का आखिरी सफर बन गया।
हादसे में 3 युवकों की मौत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची वहां कोहराम मच गया। हादसे की वजह गाड़ी की तेज रफ्तार बताई जा रही है।

Join Whatsapp group for quick updates