उत्तराखंड:- नैनीताल जिले में रामनगर से हल्द्वानी आ रही एक गाड़ी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें SBI के ब्रांच मैनेजर की दर्दनाक मृत्यु हो गई।
SBI के डिप्टी ब्रांच मैनेजर की गाड़ी रामनगर से हल्द्वानी जा रही थी कि तभी एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में उनके वाहन को टक्कर मार दी।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत इस मामले की पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उनको अस्पताल ले जाया गया। उनको चिकित्सालय लाने पर मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद से आरोपी चालक वाहन सहित फरार हो गया है।
उनके जेब में मिले बैंक की पहचान के आधार पर उनकी शिनाख्त नवीन टोलिया के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने इस घटना के बारे में उनके परिजनों को भी सूचित किया।