उत्तराखंड:- रामनगर में देर शाम हुए सड़क हादसे में एक होनहार छात्रा की जान चली गई। हादसे में छात्रा की मौत हो गई, जबकि स्कूटी में पीछे बैठी उसकी साथी घायल हो गई।
एक्सीडेंट के बाद कार का चालक कार समेत वहां से फरार हो गया। हादसा काशीपुर रोड पर हुआ। जहां तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में 15 साल की दीया पाठक पुत्री रघुवर दत्त पाठक की मौत हो गई।
दीया एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा थी। रविवार को दिया अपनी दोस्त वंशिका के साथ काशीपुर की तरफ गई थी। देर शाम दोनों स्कूटी से वापस घर लौट रही थीं।
स्कूटी दीया चला रही थी। स्कूटी जैसे ही हलदुवा क्षेत्र स्थित ध्यानी फार्म के करीब पहुंची। एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जबर्दस्त भिड़ंत के बाद दोनों स्कूटी सवार छात्राएं सड़क पर गिर पड़ीं।
इस बीच कार ने दीया को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी है। कार को ट्रेस कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को जल्द पकड़ने का दावा किया है।