नई दिल्ली :- (Tech Desk) इलेक्ट्रॉनिक कंपनी CD Projekt ने अपने शानदार गेम Cyberpunk 2077 की ग्लोबल लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। Cyberpunk 2077 गेम कंप्यूटर और गूगल Stadia प्लेयर्स के लिए 10 दिसंबर को रात 12 बजे लॉन्च होगा। जबकि इस गेम को Pacific और Eastern रीजन के यूजर्स के लिए क्रमशः 9 दिसंबर को शाम 4 और 7 बजे रिलीज किया जाएगा।
8 दिसंबर को प्री-लोड के लिए होगा उपलब्ध –
Cyberpunk 2077 गेम की प्री-लोडिंग 8 दिसंबर से Xbox One, Xbox Series X/S, PS4 और PS5 के यूजर्स के लिए शुरू होगी। साथ ही इस गेम को Steam और Epic स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
OnePlus ने साइबरपंक 2077 एडिशन किया लॉन्च –
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने पिछले महीने यानी नवंबर में Cyberpunk 2077 एडिशन लॉन्च किया था।
इस एडिशन की कीमत 3,999 युआन (करीब 44,459 रुपये) है। OnePlus 8T के नए Cyberpunk 2077 एडिशन स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD Plus डिस्पले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080/2400 पिक्सल है। फोन का रिफ्रेश्ड रेश्यो 120Hz है। अगर कैमरा फीचर की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा।
इसमें पहला 48MP का Optical image stabilization sensor, दूसरा 16MP का Ultra-wide angle lens, तीसरा 5MP का Macro lens और चौथा 2MP का Monochrome sensor है।
OnePlus 8T का Cyberpunk 2077 एडिशन 4,500mAh बैटरी के साथ आएगा, जिसे 65W सुपर चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन को Snapdragon 865 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा।
फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। OnePlus 8T का Cyberpunk 2077 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड आउट आफ द बॉक्स पर काम करता है।
इस Cyberpunk 2077 एडिशन स्मार्टफोन में एक लाइव वालपेपर मिलेगा, जिसमें Wu Shi बैंड का logo होगा। नोटिफिकेशन आने पर फोन से NEON कलर लाइट रिफ्लेक्ट होगी।