राज्य में अगले दो दिन मौसम साफ रहने के बाद दो जनवरी से फिर से हल्की बारिश और हिमपात की संभावनाएं बन रही हैं। दो जनवरी के बाद राज्य के कई हिस्सों में बारिश में वृद्धि होगी। उत्तराखंड में मौसम केन्द्र देहरादून द्वारा शीतलहर के चलते यलो एलर्ट जारी किया है। बुधवार को हरिद्वार व उधमसिंहनगर जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा।
जबकि कहीं कहीं शीत लहर की संभावना बनी हुई थी। राज्य में कहीं कहीं पाला पड़ने का सिलसिला जारी है और यही स्थिति गुरुवार को भी बनी रहेगी। मौसम शुष्क होने के बावजूद ठंड में कोई कमी नहीं है। हालांकि दो जनवरी तक मौसम में बदलाव नहीं है और पर्वतीय हिस्सों में दिन में लोग गुनगुनी धूप का आनंद ले पाएंगे। पर सुबह और शाम काफी ठंड पड़ रही है। मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, दो जनवरी के बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा जा रहा है। तीन, चार, पांच जनवरी को आसमान में बादलों की मौजूदगी के साथ कहीं कहीं बारिश और हिमपात के आसार बन रहे हैं।