उत्तराखंड:- बाजपुर में निजी बस स्टैंड के पास अजय रूहेला और उसके भाई गौरव रूहेला का पान का खोखा है। बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे 26 वर्षीय गौरव रूहेला अपनी दुकान का सामान अंदर रख रहा था।
पास में ही उसके चचेरे भाई विशाल रूहेला (31) और शुभम रूहेला (25) के अलावा उनका दोस्त अजय यादव (25) निवासी राजीवनगर खड़े थे।
तभी कोतवाली में तैनात कांस्टेबल प्रवीन कुमार, उसका साला जीवन और साथी गौरव राठौर पान के खोखे पर आए। आरोप है कि इन्होंने सिगरेट ली, लेकिन रुपये नहीं दिए।
दुकानदार ने रुपये मांगे तो कार सवार कांस्टेबल और उसके साथी गाली-गलौज करने करने लगे। इससे भी मन नहीं भरा तो कांस्टेबल ने गौरव को कार से कुचल दिया।
घटना में गौरव की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। बहरहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
Join Whatsapp group for quick updates