उत्तराखंड:- देश के वैज्ञानिक कोविड वैक्सीन विकसित करने में सफल रहे हैं। वैक्सीनेशन की तैयारी के बीच वैक्सीन के नाम पर लोगों को ठगने वाले जालसाजों का गिरोह पुलिस के लिए नया सिरदर्द बन गया है।
जालसाज न सिर्फ लोगों को कॉल कर रहे हैं, बल्कि COVID-19 के टीके के नाम पर लिंक भी भेज रहे हैं। कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी की कोशिश के तीन मामले खटीमा और जसपुर से सामने आ चुके हैं।
जालसाज कॉल कर लोगों से आधार कार्ड की डिटेल और OTP की जानकारी मांग रहे हैं। किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट, ATM कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल ना दें।
कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का दावा करने वाले किसी भी तरह के APP को डाउनलोड ना करें। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसी लिंक पर क्लिक न करें।
लिंक को खोलने से बैंक खातों का डेटा चोरी होने के साथ रुपयों की ठगी हो सकती है। फिलहाल वैक्सीन के लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन नहीं कराए जा रहे हैं।
Join Whatsapp group for quick updates