उत्तराखंड:- उत्तराखंड में मेट्रो का इंतजार कर रहे सभी लोगों के लिए यह सुखद खबर है। उत्तराखंड में मेट्रो निर्माण कार्य की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है।
त्रिवेंद्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का काम 2024 तक पूरा होने की संभावनाएं जताई जा रही है। जी हां, 2024 तक उत्तराखंड को मेट्रो की सौगात मिल जाएगी।
बता दें कि यह मेट्रो लाइन देहरादून-ऋषिकेश-हरिद्वार के क्षेत्रों को कवर करेगी और इस मेट्रो रूट का निर्माण 33 किलोमीटर के क्षेत्र में होगा।
आने वाले कुछ सालों में देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार के निवासियों को मेट्रो का उपहार मिल जाएगा और उनकी यात्रा और भी अधिक सुगम बन जाएगी।
उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी जितेंद्र त्यागी का कहना है कि राज्य सरकार को मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की डीटेल्ड रिपोर्ट भेज दी गई है। देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश में मेट्रो चलाने की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही हैं और 2024 तक उत्तराखंड के हिस्से में मेट्रो की सौगात आ जाएगी।

Join Whatsapp group for quick updates