नई दिल्ली:- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जो सूट-बूट पहनकर और टाई लगाकर घरों में चोरी व सेंधमारी करने जाता था। कॉलोनीवासियों और सिक्योरिटी गार्ड को लगता था कि आरोपी मकान मालिक का जानकार या रिश्तेदार होगा।
गिरफ्तार आरोपी जहांगरीपुरी निवासी अब्बास शेख (25), रहीम शेख उर्फ,रेहमू गिरोह का बदमाश है। अब्बास के खिलाफ 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी के कब्जे से कट्टा बरामद हुआ है।
अपराध शाखा डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार शनिवार को इंस्पेक्टर शिवदर्शन की देखरेख में एसआई रोबिन त्यागी की टीम ने अब्बास शेख को जहांगीरपुरी से 28 नवंबर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चलाने के लिए कट्टा निकाल लिया था।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2014 से वारदात को अंजाम दे रहा है और कई बार गिरफ्तार हो चुका है। अब्बास शेख व उसके भाई ने मिलकर रेहमू गिरोह बनाया था।
दोनों दिन में रेकी करते थे और बंद पड़े घरों में शाम और रात के समय जाकर घरों में चोरी की वारदात करते थे।दोेनों घरों से ज्वेलरी और नकदी चुराते थे। वारदात वारदात करने समय हथियार अपने पास रखते थे।
अब्बास शेख व उसके भाई ने 12 अक्तूबर को वसंतकुंज में एक घर से 16 लाख रुपये व ज्वेलरी चुरा ली थी। आरोपी अपने नशे की आदतों को पूरा करने के अलावा गर्लफ्रेंड पर पैसा खर्च करने के लिए वारदात करता था।