नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधनी दिल्ली के मोतीनगर इलाके में स्थित एक शोरूम में भीषण आग लग गई, जिसे चार घंटे से भी अधिक समय की मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
घटनास्थल के लिए 25 दमकल वाहनों को रवाना किया गया। भीषण अग्निकांड में फायर सर्विस की टीम ने चार लोगों को बचाया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, मोतीनगर स्थित जिस बिल्डिंग में आग की सूचना मिली, उसके पहले और दूसरे तल पर हार्ले डेविडसन का शोरूम है।
यहां 1 जनवरी को देर रात 1 बजकर 38 मिनट पर आग लगने के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद घटनास्थल के लिए 25 दमकल वाहनों को रवाना किया गया।
इस दौरान 4 लोगों को उस नाइट क्लब से सुरक्षित बाहर निकाला गया, जो उसी बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर स्थित नाइट क्लब में थे। फिलहाल शोरूम में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
अधिकारियों के मुताबिक, इसकी जांच की जा रही है कि शोरूम में आखिर किन कारणों से आग लगी। इस अग्निकांड से घटनास्थल पर किसी भी शख्स को नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है।
Join Whatsapp group for quick updates