नई दिल्ली:- DU LLB, LLM 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ ( Bachelor of Legislative Law, LLB) के तीसरे राउंड की प्रवेश सूची जारी कर दी है।
यह लिस्ट डीयू की ऑफिशियल पोर्टल Du.ac.in पर जारी किया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस एडमिशन लिस्ट का इंतजार कर रहे थे, वे इस लिस्ट की जांच कर सकते हैं।
वहीं इस लिस्ट में सेलेक्टड होने वाले उम्मीदवारों को 20 दिसंबर तक शुल्क जमा करके प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।बता दें कि LLB के लिए मेरिट लिस्ट की घोषणा 9 नवंबर को NTA द्वारा की गई थी, जबकि परीक्षा 9 सितंबर को आयोजित की गई थी।
फाउंडेशन कोर्स की अवधि 3 साल की होगी और एडवांस्ड कोर्स की अवधि पांच साल की होगी।वहीं इस साल वार्षिक शुल्क 85,000 रुपये है।DU LLB 2020 प्रवेश परीक्षा एक बहुविकल्पीय प्रकार की परीक्षा थी।
इस परीक्षा में लीगल अवेयरनेस, जनरल नॉलेज, एनॉलिटिकल एबिलिटीज और इंग्लिश लैंग्वेज से जुड़े सवाल पूछे गए थे। डीयू एडमिशन लिस्ट जारी करने के पहले DU LLB 2020 की उत्तर आंसर-की जारी की गई थी।
विश्वविद्यालय डीयू एलएलबी प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों और योग्यता के आधार पर प्रवेश देता है।डीयू ने ऐलान किया है कि शैक्षिक सत्र-2020-21 के लिए यूजी और PG कोसों में दाखिले के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।
जिन छात्रों ने अभी तक एडमिशन के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आखिरी तारीख से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करा लेनी चाहिए।
वहीं एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स डीयू के ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

Join Whatsapp group for quick updates