उत्तराखंड:- उत्तराखंड के बागेश्वर में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई। किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
नैशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि लोगों ने 10 से 15 सेकंड तक झटके महसूस किए गए।
लोग घरों से बाहर निकल आये। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड काफी संवेदनशील है। वहीं बागेश्वर जोन फाइव में आता है और भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है।
इससे पहले 1 दिसंबर को भी उत्तराखंड के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र बहादराबाद ब्लॉक के औरंगाबाद क्षेत्र का डालूवाला कलां गांव था। इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता4 .0 मापी गई थी।
Join Whatsapp group for quick updates