नई दिल्ली:- Apple और Facebook के बीच लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है, इसके पीछे की वजह हमने आपको कई बार बताया है, एक बार फिर से जान लें कि फेसबुक ऐपल द्वारा iOS 14 में दिए जाने वाले एक प्राइवेसी फीचर से नाराज है।
रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के Apple पेज से वेरिफिकेशन हटा लिया है, यानी वेरिफिकेशन का ब्लू टिक जो फेसबुक पर आप देखते हैं अब ऐपल के ऑफिशियल पेज पर नहीं है।
फेसबुक ऐपल की जितनी भी राइवल कंपनियां उनके फेसबुक पेज वेरिफाइड हैं और वहां ब्लू टिक भी है, लेकिन अब ऐपल के पेज पर से ये वेरिफिकेशन हटा लिया गया है।
अपडेट – फेसबुक के स्टेटमेंट के मुताबिक ऐपल का ऑफिशियल फ़ेसबुक पेज पहले से ही वेरिफाइड नहीं था, लेकिन फ़ेसबुक पेज वेरिफाइड क्यों नहीं था? इस सवाल के जवाब में फ़ेसबुक ने कहा है कि ऐपल पेज के ऐडमिन ने अभी तक वेरिफ़िकेशन प्रोसेस के तहत इसके लिए आवेदन नहीं दिया है।
ग़ौरतलब है कि ऐपल के दूसरे फ़ेसबुक पेज जैसे ऐपल म्यूज़िक, ऐपल पॉडकास्ट और ऐपल टीवी – ये पहले से वेरिफाइड हैं। गौरतलब है कि हाल ही में ऐपल के सीईओ टिम कुक ने फेसबुक की इस नाराजगी पर कहा था, कि ऐपल फेसबुक को उनके यूजर्स का डेटा ट्रैक करने से रोक नहीं रहा है, बल्कि ऐपल अपने यूजर्स को च्वाइस देना चाहती है कि वो खुद तय करें कि डेटा ट्रैक करवाना है या नहीं।
ऐपल के जिस फीचर से फेसबुक नाराज है अब वो भारत आ चुका है और कुछ यूजर्स को दिया गया है. हालांकि ये कुछ ऐप के साथ ही काम कर रहा है. लेकिन आने वाले समय में यानी iOS 14.4 के अपडेट के साथ ऐपल का ये फीचर सभी यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगा।
पेज से वेरिपिकेशन हटाए जाने के बाद न तो फेसबुक और न ही ऐपल का कोई स्टेटमेंट आया है. लेकिन जिस तरह से दोनों कंपनियों के बीच वॉर चल रही है आने वाले कुछ समय में और बड़ा डेवेलपमेंट देखने को मिल सकता है।
Join Whatsapp group for quick updates