उत्तराखंड:- सुरई रेंज में 2 किमी के क्षेत्र में क्रोकोडाइल सफारी का निर्माण कराया जाएगा। डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि सुरई वन रेंज के बीच बहने वाले खकरा नाले में यूपी सीमा के पास 2 KM की रेंज में 150 से ज्यादा क्रोकोडाइल रहते हैं।
यहां इनका प्राकृतिक वास बनाने के लिए काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने यहां क्रोकोडाइल सफारी के लिए अनुमति दे दी है। इसके साथ ही ये ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द ही हकीकत का रूप लेने वाला है।
यहां लोग क्रोकोडाइल देखने आएंगे। पर्यटकों को क्रोकोडाइल दिखाने के लिए यहां इलेक्ट्रिक कार चलेगी। खकरा नाले के दोनों तरफ पर्यटकों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग की जाएगी।
इस क्षेत्र में मगरमच्छ बड़ी तादाद में रहते हैं। ठंड में धूप खिलते ही सैकड़ों मगरमच्छ नाले के किनारे आकर बैठ जाते हैं। अब इस क्षेत्र को क्रोकोडाइल सफारी के रूप में विकसित करने का काम चल रहा है।
जिससे पर्यटक भी यहां घूमने का अवसर हासिल कर सकेंगे। क्रोकोडाइल सफारी शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन संबंधी गतिविधियां बढ़ेंगी, सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी।
Join Whatsapp group for quick updates