उत्तराखंड:- उत्तर भारत में दहशत का सबब बन चुके गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उत्तराखंड में दस्तक दे दी है। मंगलवार रात गैंगस्टर के गुर्गों ने रुद्रपुर के व्यापारी के प्रतिष्ठान के आगे ताबड़तोड़ फायरिंग की।
पीड़ित व्यापारी का कहना है कि फायरिंग के कुछ देर बाद उनके पास गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फोन आया। फोन करने वालों ने 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।
घटना के बाद से इलाके में दहशत है। ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना पर एसपी सिटी देंवेंद्र पिंचा दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई।
पुलिस ने फिरौती के कॉल की जांच शुरू कर दी है। रूद्रपुर के व्यापारी से रंगदारी मांगने की घटना ने पूरे जिले में डर का माहौल बना दिया है।
वारदात का सूत्रधार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताया जा रहा है, ये वही शख्स है, जिसने फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।
घटना की सूचना मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस फायरिंग करने वालों की तलाश कर रही है। जिस नंबर से व्यापारी को कॉल आई थी उसे सर्विलांस पर लगाया गया है।
बदमाशों की पहचान और धरपकड़ के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब, हरियाणा और राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
फिलहाल वो जेल में है और जेल से ही अपने गैंग को संचालित कर रहा है। पूरे उत्तर भारत में आतंक फैलाने वाले लॉरेंस बिश्नोई के कदम अब उत्तराखंड की तरफ बढ़ चुके हैं। ये गैंग आने वाले वक्त में उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।
Join Whatsapp group for quick updates