Doononline:
पर्यटकों एवं होटल कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है। पर्यटक अब होटलों में नये साल का जश्न मना सकेंगे। लेकिन डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी। डीएम डा. आशीष श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। जिन्होंने नये साल के लिए पूर्व से कमरे बुक किये हैं, उन्हें ही केवल सादे कार्यक्रम करने की अनुमति होगी।
डीएम ने मंगलवार को आदेश जारी किया। जिसमें कहा गया कि 22 दिसंबर को जारी आदेश में क्रिसमस एवं नये साल के मौके पर होटल, रेस्टोरेंटों में सार्वजनिक कार्यक्रमों में रोक लगाई थी। जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है। जिसके तहत पहले से नये साल के लिए जिन पर्यटकों ने होटल में बुकिंग कराई है। वह सादे कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे। डीएम ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन की टीमें लगातार होटलों में दौरा करेगी। नियमों का उल्लंघन होने पर आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगीl

Join Whatsapp group for quick updates
पुलिस ने नये साल के लिए यातायात प्लान जारी कर दिया है। एसपी ट्रेफिक प्रकाश चंद्र आर्य कहते है कि तमाम रूटों पर व्यवस्था देख ली गई है। कुठालगेट एवं आशारोडी, रिस्पना समेत तमाम जगहों पर फोर्स तैनात रहेगी। वहीं पर्यटक स्थलों पर पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।