उत्तराखंड:- दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने एक ही रॉकेट से 143 छोटे सैटेलाइट लांच करने का रिकॉर्ड बनाया। कीमत में कटौती के हिसाब से यह मिशन बेहद ही सस्ता है जिसे ट्रांसपोर्टर-1 का नाम दिया गया है।
अमेरिका में फ्लोरिडा के पूर्वी तट स्थित कैप कैनवरल स्पेस फोर्स स्टेशन के स्पेस लांच कांप्लेक्स 40 से कंपनी का फालकन-9 रॉकेट करीब 10 बजे सुबह रवाना हुआ। इसमें 133 कमर्शियल और 10 स्टारलिंक सैटेलाइट को अंतरिक्ष में एक साथ पहुंचाया।
कंपनी के मुताबिक ये काफी सस्ता है। साथ ही स्पेसएक्स का पहला स्मालसैट राइडशेयर प्रोग्राम मिशन पूरा हो रहा है। स्पेस एक्स इंटरनेट की क्षमता को बढ़ाने के मकसद से कई सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेज चुका है। इस पर कंपनी ने करीब 10 अरब डॉलर का निवेश किया है।