Doononline: नैनीताल-यूएसनगर के सांसद व भाजपा के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अजय भट्ट कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। भट्ट तीन दिन से अपने दिल्ली स्थित आवास में ही आइसोलेट थे। बुधवार को कमजोरी महसूस होने पर चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें दोपहर एम्स में भर्ती कराया गया। भट्ट के प्रतिनिधि बलजीत सोनी ने बताया कि सांसद भट्ट पूरी तरह स्वस्थ हैं, वे सिर्फ कमजोरी महसूस कर रहे हैं।
राज्य में बुधवार को कोरोना के 567 नये केस सामने आए। तीन मरीजों की मौत हुई। 498 मरीज ठीक भी हुए। कुल पॉजिटिव केस का आंकड़ा अब 84069 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 57 केस अल्मोड़ा, 16 बागेश्वर, 26 चमोली, 21 चंपावत, 194 देहरादून, 37 हरिद्वार, 123 नैनीताल, 18 पौड़ी, 21 पिथौरागढ़, तीन रुद्रप्रयाग, 14 टिहरी, 20 यूएसनगर, 17 उत्तरकाशी में सामने आए। कुल एक्टिव केस की संख्या 6140 हो गई है।
संक्रमण दर 5.41 प्रतिशत और रिकवरी दर 89.86 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य में 75547 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। बुधवार को 12778 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई।
इसके साथ ही राज्य में कुल मौत का आंकड़ा भी 1375 पहुंच गया है।

Join Whatsapp group for quick updates