उत्तराखंड:- वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के लेखकों और निर्देशकों को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सीरीज के पहले सीजन के लेखक पुनीत कृष्णा और दूसरे सीजन के लेखक विनीत कृष्णा और निर्देशक करण अंशुमान, गुरमीत सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
इसके साथ ही जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस दीपक वर्मा की बेंच ने UP सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब तलब भी किया है।
17 जनवरी को मिर्जापुर जिले के चिलबिलिया के रहने वाले अरविंद चतुर्वेदी ने वेब सीरीज के खिलाफ शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ उनकी धार्मिक, सामाजिक और क्षेत्रीय भावनाओं को आहत करती है।
सीरीज के कारण लोगों के बीच अनबन हो रही है और इसमें अपशब्द का प्रयोग किया गया है। शिकायत के आधार पर करण अंशुमान, गुरमीत सिंह, पुनीत कृष्णा, विनीत कृष्णा के खिलाफ देहात कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई थी।
दर्ज हुई FIR के खिलाफ इलाहाबाद कोर्ट की ओर रुख किया था। उन्होंने कहा था, ‘उनकी वेबसीरीज काल्पनिक है और हर एपिसोड के पहले डिस्क्लेमर में यह स्पष्ट किया गया है।
उन्होंने कोर्ट से गुजारिश की थी कि उनके खिलाफ दर्ज FIR निरस्त कर मामले की आगे की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। आरोप लगाया गया था कि सीरीज में मिर्जापुर की गलत छवि दिखाई गई है।
सीरीज शहर को आतंकी और गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त दिखाती है और यह जनपद और उत्तर प्रदेश को भी बदनाम करती है।याचिकाकर्ता ने ओटीटी कंटेंट को रेगुलेट करने की अपील भी की थी।