पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बुद्धवार को उत्तराखंड टूरिज्म डेवेलपमेंट बोर्ड (UTDB) की मीटिंग ली जिसमे उन्हों ने उत्तराखंड के प्राचीन देवालयों को पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बताया तथा इन देवालयों को एक पर्यटन सर्किट के तहत जोड़ने पर बल दियाl
सतपाल महाराज ने कहा कि वे फिल्म निर्देशकों को भी उत्तराखंड की जानी मानी हस्तियों जैसे कि नैन सिंह रावत,अजीत डोभाल, राजा मालू शाही तथा थारू भोक्सा जन जातियों पर फिल्म बनाने को प्रोत्साहित करेंगेl
सभी 13 जनपदों के DTDO ने अपने अपने जनपदों के प्राचीन देवालयों की सुचि सतपाल महाराज को सौंपी