नई दिल्ली , एएनआइ ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अक्टूबर को 75 रुपये का स्मारक सिक्का ( commemorative coin ) जारी करेंगे । खाद्य और कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization )( FAO ) के साथ भारत के संबंध को चिह्नित करने के लिए इस सिक्के को जारी किया जाएगा ।
FAO की 75 वर्षगांठ पर सिक्का होगा जारी
दरअसल , 16 अक्टूबर को खाद्य और कृषि संगठन की 75 वीं वर्षगांठ पर यह सिक्का जारी किया जाएगा । भारत के एफएओ के साथ संबंध को चिह्नित करने के लिए यह सिक्का जारी किया जाएगा । इस इवेंट में सबसे ज्यादा कृषि और पोषण को प्राथमिकता दी जाएगी । इसमें देश में मौजूद कुपोषण को पूरी तरह से समाप्त करने के संकल्प लिया जाएगा । यह कार्यक्रम देश भर के आंगनवाड़ियों , कृषि विज्ञान केंद्रों , जैविक और बागवानी मिशनों के सामने होगा ।
PMO ने की FAO की तारीफ
PMO द्वारा जारी किए गय बयान के मुताबिक , कमजोर वर्गों और जनता को आर्थिक और पोषक रूप से मजबूत बनाने में FAO की यात्रा अतुलनीय रही है । भारत के एफएओ के साथ काफी अच्छे संबंध रहे हैं । जारी किए गए बयान में बताया गया कि भारतीय सिविल सेवा अधिकारी डॉ । बिनय रंजन सेन 1956-1967 के दौरान FAO के महानिदेशक थे ।
भारत ने FAO का किया समर्थन
डॉ . विनय के समय में ही विश्व खाद्य कार्यक्रम , जिसने नोबेल शांति पुरस्कार 2020 जीता गया था । एमओ ने कहा , 2016 में अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के लिए भारत के प्रस्तावों और 2023 के अंतरराष्ट्रीय वर्ष के प्रस्तावों को भी एफएओ द्वारा समर्थन दिया गया ।
गौरतलब है कि हाल ही में ग्रामीणों के संपत्ति के अधिकार को नई ऊंचाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना की शुरुआत की थी । इसके तहत एक लाख परिवारों को संपत्ति कार्ड दिया गया । अगले तीन से चार वर्षों में हर ग्रामीण परिवार को संपत्ति कार्ड देने का लक्ष्य रखा गया है । छह राज्यों के 763 गांवों से हुई इस शुरुआत को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री ने इसे आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत की दिशा में अहम बताया था ।।