रुद्रप्रयाग:- पांच नवंबर से शहर में वनवे ट्रैफिक व्यवस्था लागू हो जाएगी। ये व्यवस्था अगले 45 दिनों तक लागू रहेगी। इस दौरान रुद्रप्रयाग शहर में वनवे ट्रैफिक रहेगा। जो लोग केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले हैं, वो भी कृपया ध्यान दें।
केदारनाथ की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को जवाड़ी बाईपास से होकर जाना पड़ेगा। अब तक केदारनाथ जाने वाली गाड़ियां संगम बाजार से होते हुए केदारनाथ जाती थीं। लेकिन 5 नवंबर से गाड़ियां जवाड़ी बाईपास की तरफ से केदारनाथ भेजी जाएंगी।
ट्रैफिक डायवर्ट करने की वजह भी आपको बताते हैं। दरअसल रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड हाईवे पर संगम बाजार में स्थित सुरंग का ट्रीटमेंट किया जाना है। इस सुरंग को बने हुए कई दशक हो गए हैं। ट्रीटमेंट और रखरखाव के अभाव में सुरंग जर्जर हो गई है। अब सुरंग की हालत सुधारी जाएगी।
इसका ट्रीटमेंट किया जाएगा। सुरंग के ट्रीटमेंट की जिम्मेदारी एनएच लोनिवि रुद्रप्रयाग डिविजन को दी गई है। ट्रीटमेंट कार्य के चलते सुरंग के जरिए होने वाली आवाजाही को रोकना पड़ेगा। निर्माण कार्य 5 नवंबर से शुरू होगा और अगले 45 दिन तक चलेगा।
इस दौरान रुद्रप्रयाग शहर का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। शहर में वनवे ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग शहर में साठ के दशक में 60 मीटर लंबी सुरंग बनाई गई थी।
बदरीनाथ से जाने वाली गाड़ियों और श्रीनगर से आने वाली गाड़ियों की एक साथ आवाजाही से शहर में जाम की स्थिति बन सकती है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन जाम की समस्या से निपटने की तैयारी में जुटा है।