उत्तराखंड:- बीते मंगलवार की देर रात ब्रह्म कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक के भाई ने अपनी भाई की पत्नी को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है।
उसने कहा है कि अपनी पत्नी से परेशान होकर ही उसके भाई ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। राकेश कुमार ने पुलिस में अपनी भाभी को अपने भाई की आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराते हुए तहरीर दी है।
उसने कहा है कि दोनों के बीच बरेली में जमीन को लेकर झगड़ा होता रहता था जिस कारण उसका भाई मानसिक तनाव और चिंता में रहता था। तनाव और लड़ाई झगड़े के कारण ही उसके भाई ने आत्महत्या की है।
वहीं थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी का कहना है कि मामला खुदखुशी का बताया जा रहा है और सभी परिजनों से पूछताछ चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता लग पाएगा।
Join Whatsapp group for quick updates