उत्तराखंड:- सलमान खान को हाल ही में काले हिरण शिकार मामले से संबंधित आर्म्स लाइसेंस केस में बड़ी राहत मिली है। राजस्थान के जोधपुर जिला एवं सत्र अदालत ने सलमान के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है।
जिसमें आरोप लगाया गया था कि सलमान खान ने शस्त्र अधिनियम के संबंध में गलत हलफनामा पेश किया था। वहीं इस केस में कोर्ट के फैसले के बाद सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट फैंस को समर्पित किया। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस के प्यार और सपोर्ट के लिए आभार व्यक्त किया है।