उत्तराखंड:- मामला हरिद्वार का है। जहां रुड़की में पुलिस ने बड़ी मात्रा में स्मैक के साथ 2 सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से लाखों की कीमत की स्मैक बरामद हुई है।
बरामद स्मैक की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए युवकों के खिलाफ गैंगस्टर और जिलाबदर की कार्रवाई भी की जाएगी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पकड़े गए युवकों का नाम शहजाद उर्फ बादल और एजाज उर्फ लाला है। दोनों सिरचंदी क्षेत्र के रहने वाले हैं और सगे भाई हैं। अब पुलिस दोनों युवकों को स्मैक सप्लाई करने वाले शख्स की तलाश कर रही है। साथ ही युवकों से स्मैक खरीदने वालों की भी तलाश की जा रही है।