उत्तराखंड:- प्रदेश में हिम तेंदुओं की संख्या का पता लगाने के लिए सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत इनकी गणना का काम भी चल रहा है। अब राज्य सरकार ने हिम तेंदुओं को पर्यटन से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
हिमाचल प्रदेश और लद्दाख की तर्ज पर यहां स्नो लेपर्ड टूर का आयोजन होगा। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम यानि यूएनडीपी के सहयोग से आयोजित होने वाले टूर के तहत उत्तरकाशी जिले के झाला, हर्षिल, मुखवा, बघोरी और धराली में चार टूर होंगे।
प्रयोग के तौर पर फरवरी में उत्तरकाशी में स्नो लेपर्ड टूर का आयोजन किया जाएगा। अच्छा रेस्पांस मिलने पर उच्च हिमालयी क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी टूर आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल को टूर की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। स्नो लेपर्ड टूर के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, ग्रामीणों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। स्नो लेपर्ड टूर की मार्केटिंग की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को सौंपी गई है।