Doononline: स्पेशल टास्क फोर्स की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने कनखल पुलिस के साथ चरस बेच रहे एक व्यक्ति को टांडा जीतपुर गांव से गिरफ्तार किया है। सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि लक्सर थाने के अंतर्गत पड़ते टांडा जीतपुर गांव में चंद्रपाल नाम का व्यक्ति जो कि पहले भी जेल जा चुका है, वह चरस की तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स व थाना कनखल पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर चंद्रपाल निवासी टांडा जीतपुर भीकमपुर लक्सर को एक किलो चार ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।
सीओ ने बताया कि चंद्रपाल को पुलिस ने 22 फरवरी 2019 को उसके साथियों के साथ 1.350 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि पैसों के लालच में वह चरस तस्करी का काम कर रहा था। उसने उत्तरकाशी से चरस मंगाई थी। चरस की डिलीवरी देने वाला व्यक्ति हरिद्वार से ही वापस चला गया।

Join Whatsapp group for quick updates