काशीपुर : ढकिया गुलाबो निवासी टिंकू कश्यप (38) पुत्र स्व. गोकुल सिंह बृहस्पतिवार की शाम 7:35 बजे अपने घर से निकला था। 8:30 बजे के करीब वह मस्जिद के पास खाली पड़े भूखंड में मरणासन्न हालत में पड़ा मिला। मृतक अविवाहित था और अपनी मां रामवती और दो भाइयों राजू और महेंद्र के परिवारों के साथ अपने पैतृक मकान में रहता था। बड़ा भाई सोनू जसपुर में रहता है, जबकि छोटी बहन आरती का विवाह हो चुका है। कॉलोनी के लेखराज और खूब सिंह की सूचना पर उसके भाई राजू और महेंद्र आदि मौके पर पहुंच गए। सूचना के मुताबिक आसपास के लोगों ने उक्त युवक को अधमरी हालत में किसी तरह अस्पताल पहुंचाया था ,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला काशीपुर के ढकिया गुलाबो का है जहां एक युवक की सरिया और धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई । सूचना पर एसआई गणेश पांडे जी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक के एक पैर में चीरा लगा था और उसके निजी अंगों में भी गहरी चोट के निशान लगे हुए थे मृतक के भाई राजू ने पुलिस को तहरीर देकर कॉलोनी के ही वेदप्रकाश और अरविंद पर उसके भाई टिंकू की हत्या करने का आरोप लगाया है । साथ ही पुलिस ने वेदप्रकाश और अरविंद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना के संबंध में साक्ष्य जुटा रही है।
