उत्तराखंड मै आने वाले एक नवम्बर से 10वीं व 12वीं की कक्षा के लिए स्कूल को खोल दिए जायेंगे . 10 वीं व 12 वीं की कक्षा सुचारू रूप से संचालित की जाएगी | यह फैसला आज बुधवार को हुई मंत्रीमंडल की बैठक मै लिया गया है |
स्कूलो मै कोविड -19 के लिए जारी किये गये दिशा निर्देशों पूर्ण रूप से पालन किया जायेगा. तथा बाकी कक्षाओ के लिए बाद मै फैसला लिए जायेगा | इसके लिए शिक्षा विभाग अलग से एसओपी जारी करेगा . इसके साथ बैठक मै और अन्य फैसले भी लिए गये |
राजकीय बैठक मै कुल 18 मामले सामने आये | राजकीय सहायता प्राप्त माहाविद्यालयो को अनुदान दिए जाने को लेकर कैबिनेट मै चर्चा भी की गई |जिस पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता मै कमेटी बनाई गई|
सभी विद्यालयों मै कोविड -19 के लिए दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है |