उत्तराखंड:- उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को 13 जिलों में 58 बूथों पर 4032 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाई है। टीकाकरण अभियान के छह दिनों में 14546 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है।
कोविड कंट्रोल रूम के चीफ ऑपरेटिंग आफिसर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। अभी तक टीका लगवाने वाले किसी भी स्वास्थ्य कर्मी में वैक्सीन का गंभीर प्रभाव नहीं मिला है।
प्रदेश में लगाई गई वैक्सीन:-
जिला वैक्सीन लगवाने वाले
अल्मोड़ा 178
बागेश्वर 149
चमोली 272
चंपावत 195
देहरादून 857
हरिद्वार 507
नैनीताल 488
पौड़ी 167
पिथौरागढ़ 230
रुद्रप्रयाग 359
टिहरी 192
ऊधमसिंह नगर 218
उत्तरकाशी 220
कुल- 4032