उत्तराखंड:- ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में ड्रग का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद ड्रग्स का धंधा रुक नहीं रहा। पिछले दो साल में पुलिस ने काशीपुर से 14 महिला ड्रग माफिया को पकड़ा।
जिन्हें जेल भेज दिया गया। इन महिलाओं पर स्मैक, चरस, अफीम और गांजा की तस्करी का आरोप है। आरोपी महिलाएं ड्रग को UP के अलग- अलग क्षेत्रों से मंगाकर ऊधमसिंहनगर के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भी सप्लाई कर रही थीं।
अब जेल भेजी गई इन्हीं ड्रग माफिया में से एक का माओवादी कनेक्शन सामने आया है। आरोपी महिला ड्रग तस्करी के आरोप में एक से ज्यादा बार जेल जा चुकी है।
आपको बता दें कि रामनगर क्षेत्र माओवादी विचारधारा से जुड़े लोगों के गढ़ के रूप में बदनाम रहा है। फिलहाल खुफिया तंत्र महिला ड्रग माफिया की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। वो किस-किस के संपर्क में है और माओवाद की किन गतिविधियों में शामिल हो सकती है, इसकी गहनता से जांच की जा रही है।
Join Whatsapp group for quick updates