उत्तराखंड:- सही गलत का अंदाजा न लगा सकने वाले अमूमन युवा ही घरों से भागते हैं मगर लक्सर में तो एक 38 साल की महिला जिसकी शादी को 17 वर्ष हो चुके हैं, अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई और अपने पीछे तीन छोटे बच्चों समेत पति को छोड़ गई।
महिला का पति अपने 3 बच्चों के साथ पुलिस थाने में चक्कर लगा रहा है, मगर महिला का अभी तक कुछ भी पता नहीं लग पाया है। महिला का पति पुलिस से बार-बार अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगा रहा है।
मगर महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है और उसका अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि महिला कुछ दिनों पहले अपने मायके आई थी जहां से वह लापता हो गई।
महिला का पति मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह अपना और अपने परिवार का पेट पालता है। पीड़ित पति ऑटो ड्राइवर है और हरिद्वार-लक्सर रोड पर ऑटो चला कर वह अपने परिवार का पेट भरता है।
एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा कि कुछ दिनों के लिए उसकी पत्नी मायके गई हुई थी।25 दिसंबर को जब वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा तो उसकी पत्नी गायब मिली।
तब पता लगा कि वह अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर कहीं भाग गई है जिसके बाद उसके पति के होश उड़ गए। पीड़ित ने अपनी पत्नी को काफी ढूंढा मगर उसका कोई भी सुराग नहीं मिल पाया।
इसके बाद उसने आखिरकार पुलिस की शरण ली। पीड़ित का कहना है उसके तीन छोटे बच्चे भी हैं और उसकी पत्नी का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है।
वो किसी भी हाल में अपनी पत्नी को वापस लाना चाहता है। वहीं पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर दर्ज कर अपने प्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी को ढूंढने की कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।
पीड़ित पति का कहना है कि जो शख्स के साथ उसकी पत्नी भागी है उसने उसकी बीवी को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसाया है। वहीं पुलिस ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए महिला की तलाश शुरू कर दी है।
Join Whatsapp group for quick updates