गढ़वाल:- हाल ही में बीते रविवार को चमोली जिले के मशहूर पर्यटन स्थल औली से एक 22 वर्षीय जम्मू-कश्मीर के युवक के लापता होने की खबर सामने आई थी।
जम्मू कश्मीर का मूल निवासी और नोएडा में बीफार्मा का अंतिम वर्ष का छात्र उदयोत शर्मा नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने चार अन्य दोस्तों के साथ चमोली के मशहूर पर्यटक स्थल औली घूमने गया था।
सभी दोस्त बीते शनिवार को औली के गोरसों टॉप पर घूमने जा रहे थे कि तभी अचानक उदयोत अपने दोस्तों से बिछड़ गया और लापता हो गया। उसके दोस्तों ने उसको ढूंढने का काफी प्रयास किया मगर उदयोत का कहीं पर भी पता नहीं लग पाया।
इसके बाद उसके दोस्तों ने अपने बिछड़े हुए दोस्त की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई और जोशीमठ पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस और SDRF की टीम ने मिलकर उदयोत की खोजबीन शुरू की।
राजकीय SDRF की एक टीम औली के लिए रवाना हुई और बीते शनिवार और कल पूरे दिन लापता युवक की खोज जारी रखी। देर रात औली से तकरीबन 6 KM ऊपर पहाड़ी पर उदयोत का शव औली के जंगलों में मिला।
आशंका जताई जा रही है है कि उदयोत की मृत्यु ठंड लगने के कारण हुई है। फिलहाल मृतक युवक के शव को बरामद कर लिया गया है और उसके परिजनों को भी युवक के मृत्यु की खबर दे दी गई है।
Join Whatsapp group for quick updates